नई दिल्ली |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिनेश कार्तिक और पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन जारी सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर टीम के लिए रन बनाए हैं। लेकिन इन टीमों के बीच कल हुए मुकाबले में लिविंगस्टोन ने बाजी मारी। दरअसल उन्होंने मैच के दौरान 42 गेंदों में 70 रन की दमदार पारी खेल पंजाब किंग्स को 209 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। बैंगलोर की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इस हार के साथ बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की राहें मुश्किल हो चली हैं। क्योंकि टीम को लीग स्टेज में सिर्फ एक मैच खेलना है, वह भी टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस से। ऐसे में टीम अगर ये मैच जीतती है तो भी उसके 16 अंक होंगे और खराब नेट रन रेट (-0.323) के कारण दूसरी टीमें उससे आगे निकल सकती हैं।