श्रीगंगानगर। भाजपा द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कल जयपुर में किए गए लाठीचार्ज का विरोध किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड की अगुवाई में रोष प्रदर्शन दोपहर 12 बजे पंचायती धर्मशाला से आरंभ हुआ। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भाजपाई जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और कल मंगलवार को रीट परीक्षा मामले को लेकर जयपुर में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की भाजपा द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। इस मांग के समर्थन में जयपुर में प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों पर कल पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जिलाध्यक्ष आत्माराम व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार अब रीट प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाए सीबीआई की जांच करने वालों को ही दबाने में लगी है। भाजपा के शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच के साथ-साथ कल लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन में विनीता आहूजा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय महिपाल, पूर्व सभापति श्याम धारीवाल, महामंत्री प्रदीप धेरड, वीरेंद्र राजपाल, राजू छाबड़ा, रीना महंत,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीराम स्वामी, मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, सतपाल कासनिया, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड ,पूर्व पार्षद पवन गौड,भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चेष्टा सरदाना, मंडल अध्यक्ष नीलम रानी अग्रवाल, एडवोकेट अमनदीपकौर, नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष डॉ. बबीता गौड, नवल शर्मा, क्रांति चुघ, संतोष गुप्ता और आदि भाजपाई शामिल हुए।