Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लम्पी स्किन पर अंकुश घावों से बहने लगा खून

ल्ल पशु चिकित्सा विभाग को फिर अलर्ट रहने के निर्देश, टीमें गठित
श्रीगंगानगर।
गायों में लम्पी स्किन संक्रमण फैलने पर लगभग अंकुश लग गया है। इस रोग से पूर्व में संक्रमित हुए गायों के घाव होने लग गए है। इससे खून बहने और कीड़े पड़ने की शिकायतें पशु चिकित्सा विभाग को मिलने लग गई है। इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग को एक बार फिर से अलर्ट किया गया हैै। पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार लम्पी स्किन रोग से पीडित नए पशु नहीं मिल रहे हैं। इस रोग के फैलने पर काफी हद तक अंकुश लगा है। करीब दो माह में करीब 5 हजार से अधिक गायों की इस रोग से मौत हो चुकी है। हजारों की संख्या में गाय इस रोग से पीड़ित है।
इनका विभाग ही टीमों व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर इलाज करवाया जा रहा है।
पशु चिकित्सा विभाग के निदेशक रामवीर शर्मा ने बताया कि यह रोग अन्य पशुओं में नहीं फैले इस पर निगरानी रखी जा रही है। इस रोग से पीडित गायों के अब घाव होने लग गए है। इन घाव से अत्याधिक खून बहने और घावों में कीड़े पड़ने से कई पशुओं की मौत होने की भी जानकारी मिली है। इनका इलाज करने के लिए जिले के सभी उपकेन्द्रों के प्रभारी डॉक्टरों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र के गौशालाओं का हर रोज निरीक्षण कर रहे है।