बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का जन्म आज ही के दिन 1942 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। राजेश खन्ना को सुपरस्टार का दर्जा उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कामयाबी और उनकी लोकप्रियता की वजह से मिला था।
राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, लेकिन उन्होंने अपने अंकल की सलाह पर बॉलीवुड में एंट्री से पहले अपना नाम राजेश खन्ना रख लिया था। राजेश खन्ना का पालन-पोषण उनके बायोलॉजिकल माता-पिता ने नहीं, बल्कि उन्हें गोद लेने वाले उनके पेरेंट्स के परिचितों ने किया था। कहा जाता है कि उनके पेरेंट्स ने उनकी मां की नि:संतान बहन को उन्हें देने का वादा किया था और बाद में इसे पूरा भी किया। हालांकि, राजेश खन्ना इस बारे में कुछ भी बताने से कतराते रहे और इसे लेकर उन्होंने पत्रकारों को अलग-अलग कहानियां सुनाई थीं।
लगातार 15 हिट फिल्म देने वाले एकमात्र एक्टर
1969 से 1971 तक उन्होंने रिकॉर्ड 15 हिट फिल्में दी थीं। उनकी इस शानदार कामयाबी का दौर 1969 में आई फिल्म ‘आराधना’ से शुरू हुआ था, जो 1971 में फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ तक जारी रहा।
राजेश खन्ना की कामयाबी और जबर्दस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए BBC ने 1974 में उन पर एक डॉक्यूमेंट्री ‘बॉम्बे सुपरस्टार’ बनाई थी।