बीकानेर
बीकानेर में कोरोना की तीसरी लहर ने जबर्दस्त तरीके से एंट्री ली है। मंगलवार को 36 पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को फिर 36 कोरोना केस सामने आने से एक्टिव केस की संख्या अब सौ पार कर गई है। बुधवार दोपहर में आई रिपोर्ट में बीकानेर में दो स्कूली बच्चों को भी कोरोना हुआ है, जो खतरनाक स्थिति है। इनमें एक बच्चा सिविल लाइन्स का है तो दूसरा वर्द्धमान काॅलोनी व तीसरा बीछवाल एरिया से है। बीकानेर में पॉजिटिव रेट भी तीन प्रतिशत तक पहुंच गई है।
बुधवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में महज तीन पॉजिटिव आने से शहरवासियों ने राहत महसूस किया लेकिन दोपहर तक ये आंकड़ा 36 तक पहुंच गया है। एक महिला रोगी पुलिस महानिरीक्षक कोठी के पास से है, जिसकी आयु 45 साल है। इसके अलावा रानी बाजार, गंगाशहर, आर्मी केंट, पुरानी गिन्नाणी, बिन्नाणी चौक, मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, जस्सूसर गेट, जेलवेल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, ड्यूप्लेक्स कॉलोनी, बीएसएफ, कांता खतुरिया कॉलोनी, वर्द्धमान नगर, पुलिस लाइन, गोगागेट, जनता प्याऊ, सिविल लाइन्स, गंगाशहर, बसंत विहार, बीछवाल, मुरलीधर व्यास नगर, धरणीधर मंदिर के पास, गोपीनाथ भवन के पास और अंत्योदय नगर में पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में भी एक पॉजिटिव है।