Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रोहित शर्मा ODI सीरीज में बना सकते हैं स्पेशल रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ने का मौका

नई दिल्ली

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज में स्पेशल रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित पहली बार फुलटाइम कप्तान के रूप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भारत को 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर रहने वाले रोहित की इस सीरीज में वापसी हो रही है। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित जब पहले वनडे में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने का मौका होगा। सलामी बल्लेबाज रोहित इस दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।