Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रोहित शर्मा के फिटनेस टेस्ट पर सबकी नजर

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैच खेलने हैं। सीमित ओवरों की इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान अब तक नहीं हुआ है। वनडे-टी20 के कप्तान रोहित शर्मा अनफिट चल रहे हैं। चयनकर्ता रोहित के फिटनेस टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सेंचुरियन टेस्ट के बाद वनडे टीम का एलान कर दिया जाएगा।

पिछले सप्ताह रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर एक टेस्ट दिया था। उसमें सुधार नजर आ रही थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में उनकी जगह अंतिम फिटनेस टेस्ट के बाद ही बनेगी। अगर रोहित फिट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, “टीम चयन के लिए पहले टेस्ट के बाद बैठक होगी। यह आज या कल आयोजित हो सकती है। रोहित शर्मा फिट होने के लिए पूरी तरह मेहनत कर रहे हैं। अब ये देखना है कि वे फिटनेस टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।” रोहित  नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *