नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैच खेलने हैं। सीमित ओवरों की इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान अब तक नहीं हुआ है। वनडे-टी20 के कप्तान रोहित शर्मा अनफिट चल रहे हैं। चयनकर्ता रोहित के फिटनेस टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सेंचुरियन टेस्ट के बाद वनडे टीम का एलान कर दिया जाएगा।
पिछले सप्ताह रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर एक टेस्ट दिया था। उसमें सुधार नजर आ रही थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में उनकी जगह अंतिम फिटनेस टेस्ट के बाद ही बनेगी। अगर रोहित फिट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, “टीम चयन के लिए पहले टेस्ट के बाद बैठक होगी। यह आज या कल आयोजित हो सकती है। रोहित शर्मा फिट होने के लिए पूरी तरह मेहनत कर रहे हैं। अब ये देखना है कि वे फिटनेस टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।” रोहित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।