लियो क्लब का गठन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी की ओर से रविवार को लियो क्लब का गठन किया गया। इस मौके पर लॉयन्स क्लब के रीजन चेयरपर्सन राधाकृष्ण सिंगला व लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी अध्यक्ष राजेश दादरी ने क्लब के अध्यक्ष पद पर रोहित गोयल, उपाध्यक्ष पद पर गगन भार्गव, सचिव पद पर नीतिन सिंगला व कोषाध्यक्ष पद पर आशीष सिंगला को नियुक्त किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी अध्यक्ष राजेश दादरी ने कहा कि लॉयन्स क्लब समाजसेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। समाजसेवा की इसी भावना को युवाओं में पैदा करने के लिए लियो क्लब का गठन किया गया है। लियो क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष रोहित गोयल ने कहा कि लियो क्लब की पूरी टीम को साथ लेकर लॉयन्स क्लब की प्रेरणा से सदैव सामाजिक कार्यांे में अग्रणी रहने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि लियो क्लब की ओर से समाजसेवा के कार्यांे की शुरूआत 18 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन कर की जाएगी। शिविर में अधिकाधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश रहेगी। इस मौके पर विकास शर्मा, अश्वनी बंसल, तुषार जिन्दल, ऋषभ बंसल, अनुज गोयल, युवराज सेतिया, अभिषेक नागपाल, कपिल खदरिया, तंशु सिंगला, नकुल, आकाश नागपाल आदि मौजूद रहे।