नई दिल्ली
भारत के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद एक फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया। बाद में कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाकर यह जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गई। हालांकि रोहित चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली व्हाट बॉल सीरीज में टीम की कप्तानी की भूमिका निभाने को तैयार हैं। रोहित के लिए चोट एक बड़ी समस्या रही है और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का भी यही मानना है।