Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
रोडवेज कर्मचारियों ने बनाई मानव श्रृंखला
by seemasandesh
5 सितम्बर को पूरे राजस्थान में 24 घंटे की हड़ताल की चेतावनी हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राज्य सरकार के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के छठे चरण के तहत शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों ने चार साल पहले चुनाव के समय कांग्रेस की ओर से किया गया वादा पूरा नहीं करने के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। राजस्थान रोडवेज के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर हनुमानगढ़ आगार के कर्मचारियों ने जंक्शन स्थित रोडवेज बस डिपो में भोजन अवकाश के समय मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का ध्यान उनकी मांगों की ओर आकर्षित करवाने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगर राज्य सरकार समय रहते कर्मचारियों की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है तो 5 सितम्बर को रोडवेज कर्मचारियों की ओर से पूरे राजस्थान में 24 घंटे की हड़ताल की जाएगी। मोर्चा पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर साढ़े चार साल पहले किए वादों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि आज से पांच साल पहले सचिन पायलट व पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिंधी कैम्प में भाजपा की तत्कालीन सरकार के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों की ओर से किए जा रहे आंदोलन में शामिल होकर कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए घोषणा पत्र में कर्मचारियों को माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान, नई बसों की खरीद, राष्टÑीय एकीकृत मार्गों की संख्या में बढ़ोतरी, रिक्त पदों पर नई भर्ती और कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय करने के बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन आज सरकार के करीब पांच वर्ष पूर्ण होने के बाद भी उन घोषणाओं को ठंडे बस्ते में बांधकर एक कोने में रख दिया गया है। सरकार का घोषणा पत्र रोडवेज में अभी तक लागू नहीं हुआ है। इससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने राजस्थान रोडवेज को निगम से राज्य सरकार के विभाग में सम्मिलित करने सहित अन्य मांगें दोहराई। इस मौके पर महावीर जोशी, भूरासिंह, पृथ्वी महला, भंवर नाथ, ताराचंद, ठानासिंह, सहीराम यादव, जीतसिंह, रमेश कुमार सहित कई अन्य रोडवेज कर्मचारी मौजूद थे।