Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स मैच में आई काली बिल्ली तो ट्रोल हो गए विराट कोहली

नई दिल्ली

आईपीएल 2022 का 60वां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। बैंगलोर को इस मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर सके और अच्छी शुरुआत के बाद 20 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। पजांब ने पहला ही ओवर स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) को थमा दी। हरप्रीत के ओवर की तीसरी गेंद के दौरान दूसरे छोर पर मौजूद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने रनअप पर आ चुके बरार को हाथ देकर रोक दिया।

कुछ देर के लिए किसी को समझ नहीं आया कि आखिर डु प्लेसी ने ऐसा क्यों किया, तभी टेलीविजन स्क्रीन पर काली बिल्ली दिखी। हालांकि कुछ देर के बाद बिल्ली वहां से टहलते हुए चली गई। ये सब देखकर डु प्लेसी भी खुद की हंसी नहीं रोक पाए और बिल्ली की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।