नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का 54वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, विराट कोहली पहली गेंद पर आउट हो गए। तीसरी बार इस सीजन में विराट बिना खाता खोले आउट हुए हैं। 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट पर 93 रन है। फाफ डुप्लेसी और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं।
आरसीबी ने कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि दो बदलाव हैदराबाद की टीम में हुए हैं। हैदराबाद ने सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल को बाहर किया है, जबकि फजलहक फारुकी और जगदीश सुचित को मौका दिया गया है।
प्लेऑफ की रेस को देखते हुए ये मुकाबला दिलचस्प होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में आरसीबी की निगाहें 14 अंक हासिल करने पर होंगी, जबकि एसआरएच चाहेगी कि जीत की पटरी पर लौटा जाए। हैदराबाद ने पहले दो मैच हारने के बाद लगातार पांच मैच जीते थे, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैचों में टीम को हार मिली है। टीम के खाते में 10 अंक हैं।