Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रॉबर्ट वाड्रा ने यात्रा शर्तों के उल्लंघन के लिए कोर्ट से मांगी माफी, ED की याचिका पर कल आएगा फैसला

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश यात्रा को लेकर लगाए नियमों और शर्तों के उल्लंघन के मामले में कोर्ट के सामने बिना शर्त माफी की पेशकश की है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कहना है कि यात्रा शर्तों का उल्लंघन करने वाले रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गुरुवार तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में सावधि जमा (FD) जब्त करने और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रवर्तन निदेशायल की याचिका पर बुधवार को अपना आदेश गुरुवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। 12 अगस्त को दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को चार सप्ताह के लिए यूएई, स्पेन और इटली के रास्ते ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति दी थी।

वाड्रा ने आवेदन में गलती को बताया जिम्मेदार

कोर्ट के सामने दाखिल एक हलफनामे में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उन्होंने अनजाने में यह गलती की है और ‘दुबई के लिए’ लिखने के बजाय उन्होंने यात्रा की अनुमति लेने वाले अपने आवेदन में ‘दुबई के जरिए’ से लिखा। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल जमानत पर हैं। कोर्ट ने उनको सशर्त विदेश यात्रा की अनुमति दी थी। दो दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा के दुबई में रुकने की दलील पर आपत्ति जताई थी।