Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रैली निकाल स्टेशन को साफ-सुथरा रखने के लिए किया जागरूक

  • स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज होगी समीक्षा वार्ता
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में केजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे व स्काउट गाइड शामिल हुए। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर से शुरू हुई रैली मुख्य बाजार से होते हुए वापस रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली को स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से यात्रियों एवं आमजन को संदेश दिया गया कि रेलवे स्टेशन को स्वच्छ व साफ बनाए रखें। कचरे को इधर-उधर फेंकने की बजाए कचरा पात्र में ही डालें। छात्र नव्य सुथार ने सभी छात्रों को ग्रीन स्टेशन, क्लीन स्टेशन, छात्र भारत खत्री व गौरव सुखीजा ने स्टेशन को स्वच्छ बनाना है हम सब ने ठाना है के नारे बुलाए। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि रेलवे स्टेशन हम सबका है। अगर हम सभी सहयोग करेंगे तो रेलवे स्टेशन साफ-स्वच्छ रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत 1 अक्टूबर को समीक्षा वार्ता जबकि अंतिम दिन 2 अक्टूबर को स्वच्छ श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर रेंजर व रोवर स्काउट लीडर सोहन गोदारा, केजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान अशोक सुथार, सलीम खान, जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे।