मुंबई
तमाम कयासों के बीच आखिरकार ‘द कपिल शर्मा शो’ थोड़े वक्त के लिए बंद हो रहा है। सेट से कई वीडियोज आए हैं जिसमें शुक्रवार की रात को सभी रैपअप पार्टी करते दिखे। कपिल शर्मा सहित दूसरे एक्टर्स और क्रू मेंबर्स डांस कर रहे हैं। शो एक छोटे से ब्रेक पर जा रहा है और इस साल के आखिर तक वापसी करेगा। कपिल शर्मा और उनके साथी अब वर्ल्ड टूर करने जा रहे हैं जहां वो अमेरिका और कनाडा में अपने शोज करेंगे। रैपअप पार्टी में कपिल के साथ उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा नजर आ रहे हैं।
मस्ती करते दिखे सभी
अर्चना पूरन सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें कोई गाना गा रहा है तो कोई डांस कर रहा है। कपिल शर्मा और गिन्नी स्टेज पर हैं। दोनों ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गाने पर डांस कर रहे हैं। उनके आस-पास दूसरे दूसरे लोगों को देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘Wrap party’