Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रैगर समाज ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

  • उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवाओं को किया सम्मानित
    श्रीगंगानगर(सीमा सन्देश)।
    रैगर समाज द्वारा शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई। असोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्याम लाल उज्जैनिया तथा पूर्व पार्षद सीताराम रैगर ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी गली नं. 6 स्थित रैगर धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों एवं समाजबंधुओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्युत निगम के एक्सइएन रघुवीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने से ही एक अच्छे समाज का निर्माण सम्भव है। विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामचन्द्र खेड़ीवाल ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा राष्ट्र के सर्वांगीण उत्थान में दिया गया महत्वपूर्ण योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल फलवाडिया ने समाज को शिक्षित करने एवं संगठित रहने का आह्वान किया। इस मौके पर सुखदेव गहनोलिया, सीताराम रैगर, बंटी उदानिया, कोनिका बाकोलिया, राजेश धोलपुरिया, विनोद मौर्य, हरीश बाकोलिया, सुरेश कनवाड़िया, प्रमेन्द्र कुमार, किशनलाल तुनगरिया सहित अनेक लोगों ने विचार रखे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाज के युवाओं को सम्मानित भी किया गया।