काहिरा (मिस्र) (वार्ता)। रुद्रांक्ष पाटिल और नर्मदा नितिन की भारतीय जोड़ी ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का 10 मीटर एयर राइफल फाइनल जीतकर भारत को टूनार्मेंट का पहला स्वर्ण पदक दिला दिया।
रुद्रांक्ष-नर्मदा की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम फाइनल में होलैंड के डेनेस एजलर और एस्तवान पेनी को 16-6 से मात देकर सोना हासिल किया। क्वालीफिकेशन राउंड में भारतीय जोड़ी 635.8 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रही थी, जबकि एजलर-पेनी की जोड़ी (631.0) ने दूसरा स्थान हासिल किया था।
यह इस टूनार्मेंट में भारत का पहला स्वर्ण पदक है, जबकि इससे पहले वरुण तोमर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था।