Monday, February 17निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रीट पेपर लीक मामला: फेसबुक लाइव में कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर पेपर बेचने के आरोप लगाने वाला शिक्षक निलंबित

उदयपुर।

रीट पेपर लीक मामले में कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर अप्रत्यक्ष रूप से पेपर बेचने का आरोप लगाने वाले रोजगार महासंघ के अध्यक्ष एवं शिक्षक असलम चोपदार को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उदयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि असलम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरवड़ों का गुड़ा में लेवल-2 शिक्षक के पद पर कार्यरत था। बांसवाड़ा पुलिस ने शिक्षक को मावली के घासा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।

मंत्री पर लगाया था आरोप, अब खुद ठगी के आरोप में घिरा
आरोपी शिक्षक असलम चोपदार ने जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में रीट के पेपर 132 अभ्यर्थियों को 5.50-5.50 लाख रुपए बंटवाने का आरोप लगाया था। यह आरोप उसने फेसबुक लाइव के जरिए लगाए थे। इसके बाद उसका वीडियो वायरल होने के बाद महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने लिखित में पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। आरोपी शिक्षक असलम चोपदार अब खुद ठगी के आरोपों से घिर गया है। झुंझुनू के करीब 30 युवाओं ने एसपी ऑफिस में उपस्थित होकर उनसे तीन लाख रुपए ठगने की शिकायत की है।

पुलिस पूछताछ में बोला: फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया

पुलिस ने जब असलम चोपदार से पूछताछ की तो उसने कहा कि उससे गलती हो गई है। उसे लगा कि सोशल मीडिया पर रीट भर्ती पर बोलने से उसके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। पुलिस ने फिलहाल चोपदार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद पाबंद करवाकर छोड़ दिया है।