सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने दूसरे रिसेप्शन के लिए आज मुंबई रवाना हो गए। दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर मुंबई के लिए उड़ान भरते देखा गया। ये रिसेप्शन मुंबई के सेंट रेजिस होटल में होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात 8:30 बजे से पार्टी शुरू हो जाएगी। रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसमें रिसेप्शन की जगह और डेट से रिलेटेड सभी जानकारियां हैं। पार्टी में कई बड़े स्टार्स के पहुंचने की संभावना है। जाहिर है कि बीते 9 फरवरी को सिद्धार्थ- कियारा ने दिल्ली में शादी का पहला रिसेप्शन दिया था। सिद्धार्थ से जुड़े फैमिली मेंबर्स और दोस्त इस रिसेप्शन में शामिल हुए थे।
सलमान,शाहरुख और अक्षय सहित कई स्टार्स के पहुंचने की संभावना
सिद्धार्थ- कियारा का ये वेडिंग रिसेप्शन कई मायनों में खास होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई बिजनेसमैन शिरकत करेंगे। पार्टी में शाहरुख खान. अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, जूही चावला, करण जौहर, शाहिद कपूर और मनीष मल्होत्रा के पहुंचने की संभावना है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिसेप्शन में सलमान खान, रणबीर- आलिया, वरुण धवन और भूषण कुमार की भी पहुंचने की उम्मीद है।

वायरल हुआ रिसेप्शन का कार्ड
रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कार्ड काफी खूबसूरत है साथ ही इसमें कियारा- सिद्धार्थ की एक तस्वीर भी लगी हुई है। कार्ड में रिसेप्शन का वैन्यू और डेट लिखा हुआ है। रिसेप्शन मुंबई के 5 स्टार होटल सेंट रेजिस में रखा गया है।

ये सिद्धार्थ-कियारा की मुंबई वाले रिसेप्शन का कार्ड है।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी का पहला वीडियो सामने आया
कियारा-सिद्धार्थ की शादी का पहला वीडियो सामने आ गया है। कल कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने शादी की डेट भी लिखी है। वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि दोनों की जोड़ी सबसे खूबसूरत लग रही है।

इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट देते नजर आए। वरमाला पहनाने के बाद दोनों एक दूसरे को किस करते भी दिखाई दिए। कियारा स्टेज की तरफ जाते हुए डांस भी कर रही हैं।

कियारा ने पहना 2 करोड़ का मंगलसूत्र
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने शादी के बाद जो मंगलसूत्र पहना है, उसकी कीमत तकरीबन 2 करोड़ के आस-पास है। मंगलसूत्र काफी सिंपल है। इसमें गोल्डन चेन में चारों ओर काले मोती लगे हुए हैं। वहीं बीच में एक बड़ा डायमंड लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस मंगलसूत्र को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद खरीदा था।