200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ में जैकलीन से अपना रिश्ता कबूल कर लिया है। सुकेश ने बताया है कि वो जैकलीन से रिलेशन में थे जिसके चलते उन्हें महंगे तोहफे दिया करते थे। सुकेश ने जैकलीन को गुची के 3 डिजाइनर बैग, जिम वियर, एक जोड़ी लुई वीटन के जूते, दो जोड़ी हीरे की ईयररिंग्स और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, 15 जोड़ी ईयररिंग्स, 5 बर्किन बैग्स दिए थे। इतना ही नहीं, जैकलीन की मां को पोर्शे कार दी थी।