नई दिल्ली
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत के अब तक के सबसे बड़े फॉरेन करेंसी बॉन्ड के जरिए 4 बिलियन डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपए) जुटाए हैं। ये बॉन्ड इश्यू तीन गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी ने तीन पार्ट (tranches) में यूएस डॉलर बॉन्ड जारी किए थे। 2.875% पर 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपए) 10 साल के लिए, 3.625% पर 1.75 बिलियन डॉलर (करीब 13 हजार करोड़ रुपए) 30 साल के लिए और 3.750% पर 750 मिलियन डॉलर (करीब 5.5 हजार करोड़) 40 साल के लिए।