Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रिमोट वाली कार की जिद ने छीनी बच्चे की जिंदगी

कोटा

बड़े पापा से रिमोट वाली कार दिलाने की जिद 10 साल के बच्चे ने की तो उनसे रहा न गया। बाइक पर बच्चे को बैठाया और बाजार की ओर निकल पड़े। साथ में, उसकी ताई भी थीं। रास्ते में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। बच्चे की मौत हो गई। उसके बड़े पापा गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा कोटा के उद्योग नगर क्षेत्र का है।

भूमि पूजन के बाद निकले थे घर से

रायपुरा के रहने वाले महेंद्र मार्बल, टाइल्स लगाने का काम करते हैं। उन्होंने रायपुरा में ही एक प्लॉट लिया है। रविवार को वहां भूमि पूजन था। महेंद्र के बड़े भाई राकेश अपनी पत्नी के साथ आए थे। दोपहर करीब 3 बजे राकेश अपने घर जाने लगे। उसी समय महेंद्र के बेटे विवेक ने राकेश से रिमोट वाली कार दिलाने की जिद पकड़ ली। भतीजे की डिमांड सुनकर राकेश अपने आप को रोक नहीं पाए। उसे लेकर वह पत्नी के साथ बाजार निकल पड़े। धाकड़खेड़ी, उम्मेद गंज के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। बाइक डिवाइडर से टकरा गई। तीनों गिर गए। विवेक के सिर में चोट लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *