नई दिल्ली
भारतीय टीम के कोच और दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को सेंचुरियन में एक खास सम्मान मिला। वह भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की परंपरा का हिस्सा बने। द्रविड़ ने मैदान के ऐतिहासिक घंटे को बजाकर चौथे दिन की शुरुआत की।
बीसीसीआई ने सेंचुरियन क्रिकेट मैदान में राहुल द्रविड़ के घंटा बजाकर मैच की शुरुआत करने की घटना की तस्वीर शेयर की। साथ ही लिखा, ‘सुपरस्पोर्ट पार्क की परंपराओं का पालन करते हुए राहुल द्रविड़ ने घंटा बजाकर दिन के खेल की शुरुआत की।