जयपुर
राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2022 में आए उद्योगपति गौतम अडानी और सीएम अशोक गहलोत की मुलाकात पर उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं उद्योगपतियों और व्यापार के खिलाफ नहीं हूं। कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ कैपिटल के खिलाफ हूं। अगर पूरा का पूरा पॉलीटिकल पावर 2 या तीन आदमियों को फायदा पहुंचाने में लग जाएगा तो इससे हिंदुस्तान का नुकसान होगा। अगर जो राजस्थान की सरकार ने गौतम अडानी को गलत तरीके से राजस्थान में बिजनेस दिया तो मैं उसके खिलाफ हूं। मैं उसके खिलाफ खड़ा हो जाउंगा। अगर सही तरीके से दिया है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। बीजेपी अडानी के मुद्दे पर लगातार सीएम गहलोत को निशाने पर ले रही है। हालांकि, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि बैलगाड़ी लेकर राजीव गांधी के कंप्यूटर का विरोध करने वालों का राजस्थान का विरोध नहीं करना चाहिए।
राहुल गांधी अंबानी-अडानी पर निशाना साधते रहै हैं
आपको बता दें सांसद राहुल गांधी लगातार मुकेश अंबानी और गौतम अडानी पर निशाना साधते रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में है। राहुल गांधी ने आज मीडिया से बात की कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में गलत तरीके से बिजनेस दिया है तो हम उसका विरोध करेंगे। राहुल गांधी के तेवरों से लग रहा है कि वह अडानी के ज्यादा भाव देने से नाखुश है। लेकिन खुलकर विरोध नहीं किया है। जानकारों का कहना है कि अडानी के प्रति सीएम अशोक गहलोत का झुकाव उनके लिए मुश्किलें थड़े कर सकता है। हालांकि, सीएम गहलोत ने अडानी से जुड़े सवाल पर कहा था कि हम नियमों के तहत काम करने वालों का विरोध नहीं करते हैं। हमारी आपत्ति नियमों के विरुद्ध काम करने पर है।