Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं के पास सुअवसर

  • राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस प्राचार्य डॉ. नरेन्द्रसिंह भाम्भू की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य वक्ता डॉ. सुभाष सोनी ने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर एनएसएस की स्थापना भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से 24 सितम्बर 1969 को की गई। इसका उद्देश्य समाज सेवा व राष्ट्रीय सेवा के माध्यम से युवा विद्यार्थियों में व्यक्तित्व व चरित्र का विकास करना है। शिक्षा, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, समाज में फैली कुरीतियों का विरोध व जन-जागरूकता के कार्यक्रमों के माध्यम से युवा विद्यार्थियों में समाज व राष्ट्र सेवा की भावना का उत्थान करना है। एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ ने एनएसएस के ध्येय वाक्य नॉट मी वट यू की सार्थकता को स्वयं से पहले समाज के रूप में बताया। प्राचार्य डॉ. नरेन्द्रसिंह भाम्भू ने कहा कि एनएसएस के साथ शिक्षा सबसे मूल्यवर्धक शिक्षा है। यह राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं के पास एक सुअवसर है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी भागवन्ती, विनोद खुड़ीवाल, अनमोल शर्मा, डॉ. राजकुमार, गुरमेल सिंह, मनदीप कौर तथा एनएसएस के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं मौजूद थीं।