Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राष्टय लोक अदालत के बताए लाभ

  • डोर-स्टेप काउंसलिंग कम मेगा कैम्प का आयोजन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 9 सितम्बर को राष्टÑीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सभी तालुकाओं में रविवार को डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर जंक्शन स्थित एडीआर भवन में आयोजित डोर स्टेप काउंसलिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धनपत माली ने डोर स्टेप काउंसलिंग व राष्टÑीय लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की प्रकृति आदि के बारे में जानकारी देते हुए लोक अदालत के लाभों के बारे में अवगत करवाया। डोर स्टेप काउंसलिंग में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर पक्षकारों के मध्य समझाइश के लिए शिविर आयोजित किया गया। डोर-स्टेप काउंसलिंग के दौरान मौके पर नगर परिषद व रोडवेज के समन्वय से आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ वितरण किया गया। सचिव धनपत माली ने न्यायालय परिसर में मौजूद आमजन को नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं के बारे में बताया।