Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रामलीला मंचन को लेकर किया ध्वज पूजन

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। सेठ ईश्वर दास थिरानी रामलीला मैदान में श्री राम नवयुवक विजय नाट्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित कि जाने वाली रामलीला मंचन को लेकर बुधवार को ध्वज पूजन किया गया। पंडित प्रहलादराय शास्त्री के सान्निध्य में विधिवत पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज पूजन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुमन ओझा व मंत्री हरदत्त सैनी ने भगवान जयश्रीराम के जयकारे के साथ ध्वज पूजन की रस्म अदायगी की। ध्वज पूजन के साथ ही क्षेत्र की प्रसिद्ध इस बाड़ीवाली रामलीला के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। उल्लेखनीय हैं कि वर्ष 1951 से इस रामलीला का आयोजन किया जा रहा हैं। अध्यक्ष सुमन ओझा ने बताया कि इस बार नये व पुराने कलाकारों का समावेश कर लीला का भव्य आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस बार रामलीला का मंचन 20 दिन होगा। रामलीला 15 सितम्बर से प्रारंभ होगी। इस मौके पर संतोष तिवाड़ी, राजकुमार नागल, उपाध्यक्ष मोहर सिंह, प्रेस प्रवक्ता मनोज कौशिक, रोहताश सैनी, प्रेम मित्रुका, राजेश कंकर, नारायण छिम्पा, सुशील दायमा, मुकेश पांडिया, सुमेर सिंह, राजेश कंकर, पूनम सैनी, किशन सरावगी, गौरव पारीक, चीनू सिपानी, भरत बंसल आदि मौजूद थे।