Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रामदेव सेवा संघ का भण्डारा रवाना

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन के रामदेव सेवा संघ की ओर से सालासर धाम जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए शनिवार को गांधीनगर स्थित हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भण्डारा रवाना किया गया। भण्डारे को पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई तथा पार्षद गुरदीप सिंह ने झंडी दिखाकर किया गया। विधिवत पूजा-अर्चना के साथ बाबा के जयकारों के साथ भण्डारा रवाना हुआ। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि भण्डारे में सालासर धाम पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए छाछ, जलजीरा, मिल्क शेक, मेडिकल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर परमेंद्र, नरेश कुमार, दिव्यांशु, सतीश, देवेंद्र सिंह, प्रवीण, अजय बेदी, अमित सिंह, हरदीप सिंह आदि मौजूद थे।