Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
रातों-रात बदल गई जिन्दगी, लोग घर आकर ले रहे सेल्फी
by seemasandesh
हनुमानगढ़ के युवा के गाए गीत को 150 देशों के लोगों ने किया पसन्द हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन के वार्ड 8, सेक्टर 12 निवासी कुशाल जट्ट की एलबम ‘दस जट्टा’ का गाना ‘दस जट्टा किन्ना क तंू करदा प्यार’ को लगभग एक लाख लोग गुनगुना रहे हैं। पहला म्यूजिक स्टेप चैनल पर रिलीज हुए इस गीत को मात्र कुछ ही दिनों में लगभग एक लाख लोगों की ओर से सर्च कर देखा गया है। हनुमानगढ़ क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि कुशाल जट्ट अपने गीत के माध्यम से पंजाबी गीतों के 150 प्लेटफार्म पर एक साथ रिलीज किए गए गीत से सुर्खियों में आ गए हैं।