Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राज्य सरकार की र्इंट से र्इंट बजाने की चेतावनी

  • राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुरू
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय जिला शैक्षिक सम्मेलन जंक्शन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारम्भ हुआ। सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी, वार्ड पार्षद कौरसिंह खोसा ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। संवैधानिक मूल्यों में शिक्षक और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर मंथन किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन शिक्षकों की समस्याएं लिखित में संघ प्रदेशाध्यक्ष के माध्यम से राज्य सरकार तक समाधान के लिए भिजवाई जाएंगी। सम्मेलन के पहले दिन राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बेगराज खोथ ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बेवजह शिक्षा विभाग की शिक्षण व्यवस्था को तहस-नहस करना आज की ज्वलंत समस्या बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों को इन शैक्षिक सम्मेलनों के बारे में जानकारी थी। बावजूद इसके अधिकांश शिक्षक बीएलओ की ड्यूटी दे रहे हैं। इस बारे में उन्होंने दूरभाष पर जिला कलक्टर से बात की। लेकिन आज प्रशासनिक व्यवस्था ऐसी हो गई है कि इस बाकोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षकों को केवल शिक्षण व्यवस्था व राष्टÑीय कार्यक्रम के अलावा कोई कार्य नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति, स्थाई स्थानांतरण नीति, 6डी आदि ऐसे मुद्दे हैं जिनकी तरफ राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी विचारधारा के आधार पर एक सरकार विशेष के विरूद्ध जाकर इस सरकार को बनाने में अपना बड़ा योगदान दिया। अगर सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो पूरे राजस्थान में जिला शैक्षिक सम्मेलन और जनवरी में होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में आंदोलनात्मक निर्णय लेकर राजस्थान सरकार की र्इंट से र्इंट बजाने का काम करेंगे। राज्य सरकार से घोषणा पत्र में कही गई बातों को पूरा करने की मांग की। सम्मेलन में संघ जिलाध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *