Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा जमा फीस का पुर्नभरण

  • इग्नू के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में 31 जनवरी तक प्रवेश
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जनवरी 2023 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। नैक की ओर से ए++ ग्रेड प्राप्त इग्नू को एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के सिरमौर इग्नू की ओर से जनवरी एवं जुलाई सत्र में लगभग 250 कार्यक्रम अलग-अलग स्तर के जैसे सर्टिफिकेट डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा, स्नातक तथा स्नातकोत्तर उपलब्ध है। हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित इग्नू नियमित अध्ययन केन्द्र 23139 के समन्वयक डॉ. रामपाल अहरोदिया ने बताया कि यूजीसी की ओर से नई नीति-2020 के तहत नियमों में परिवर्तन से अब विभिन्न राजकीय-निजी महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्रा अब तक एक साथ दो विभिन्न पाठ्यक्रम कर सकते हैं। इनमें दूसरा कार्यक्रम दूरस्थ शिक्षा प्रणाली या आनॅलाइन प्रणाली के साथ-साथ स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट इत्यादि शामिल है। इग्नू समाज के एससी, एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्नातक स्तर के बीए, बीएससी, बीकॉम निशुल्क प्रवेश की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इन वर्गांे के ऐसे छात्र-छात्रा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है वे केवल पंजीयन शुल्क तीन सौ रुपए जमा करवाकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेशित राजस्थान राज्य की मूल निवासी छात्राओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना वर्ष 2022-23 को लागू किया गया है। इसमें जून 2022 एवं जनवरी 2023 में प्रवेशित सभी वर्गांे की बालिकाओं और महिलाओं को प्रवेश के समय जमा फीस का पुर्नभरण राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। जुलाई 2022 में प्रवेशित ऐसी छात्राओं की फीस के पुर्नभरण आवेदन की अंतिम तिथि को 15 जुलाई तक राज्य सरकार की ओर से बढ़ा दिया गया है।