पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 59 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कभी रियलिटी शो के बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए लोगों को हंसाया है, तो कभी फिल्मों में अपनी दमदार कॉमिक टाइमिंग के जरिए लोगों का मनोरंजन किया। राजू श्रीवास्तव सबसे पहले साल 1994 के शो टी टाइम मनोरंजन में नजर आए थे। इससे पहले बतौर फिल्म एक्टर राजू पहली बार 1988 में बनी फिल्म ‘तेजाब’ में दिखे थे। तो चलिए नजर डालते हैं राजू श्रीवास्तव के बेहतरीन फिल्मी डायलॉग और स्टेज शो के दमदार परफॉर्मेंस पर।