भीलवाड़ा
दो कॉन्स्टेबल की हत्या के आरोपी कुख्यात तस्कर राजू फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन अब आरोपी को निगरानी में रखना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। फौजी को अस्पताल में रखने में गैंगवार व जेल में रखने पर व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। तीन दिन पहले फौजी को इलाज के लिए अजमेर भेजा गया। 24 घंटे में ही फौजी को फिर से भीलवाड़ा भेज दिया गया। अब जेल के अधिकारी उच्चाधिकारियों से राजू फौजी को कहीं और शिफ्ट करने का आग्रह कर रहे है। हालांकि अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
फौजी ने जोधपुर के गैंगस्टर कैलाश मांजू की सुपारी ली थी। ऐसे में फौजी की जान को खतरा है। इसके अलावा उसके साथी भी उसे छुड़ाने की कोशिश कर सकते हैं। अस्पताल में ऐसा होने के खतरे को देखते हुए भीलवाड़ा अस्पताल व अजमेर अस्पताल ने उसे रखने से इंकार कर दिया है। शुक्रवार को राजू फौजी को कोटड़ी थाने के कॉन्स्टेबल औंकार रायका की हत्या व तस्करी के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा और उसकी शिनाख्त परेड की जाएगी।