Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजू ने कहा था- काम ऐसे करो कि यमराज भी लेने आएं तो बोलें भैंसे पर आप बैठो

पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया है। अब उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें राजू यमराज और मौत का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। राजू कहते हैं कि काम ऐसे करो कि यमराज भी बोलें भाई साहब आप भैंसे पर बैठिए, मैं पैदल चलता हूं। राजू ने ये वीडियो हार्ट अटैक से 17 दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

जब राजू ने किया था यमराज का जिक्र
राजू इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, “नमस्कार, कुछ नहीं बस बैठे हैं। जिंदगी में ऐसा काम करो कि अगर यमराज भी आएं, आपको लेने तो कहें, भाई साहब भैंसे पर बैठिए। नहीं, नहीं आप पैदल चल रहे हैं, अच्छा नहीं लग रहा है। आप भले आदमी हैं, नेक आदमी हैं तो बैठिए।”
10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक
बता दें, 10 अगस्त को राजू को जिम करते वक्त हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें AIIMS हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया। राजू की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि, बीच में राजू की हालत में सुधार की खबरें भी आई थीं, लेकिन उनकी मौत की खबर से फैंस से लेकर सेलेब्स तक को गहरा सदमा लगा है। कॉमेडियन की सलामती के लिए सिंगर कैलाश खेर ने महामृत्युंजय पाठ भी कराया था।