नई दिल्ली
राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य डॉ जसवंत सिंह राठी को राजस्थान लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार को कार्यवाहक अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर डॉ.राठी ने कहा कि आयोग अभ्यर्थियों की आशाओं का केंद्र है। स्थापना से लेकर अभी तक आयोग ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए उतार-चढाव के अनेक पड़ाव पार किए हैं। समय की मांग के अनुरूप आयोग द्वारा परीक्षा पद्धति, पाठ्यक्रम व कार्यप्रणाली में सुधार किया जाता रहा है।