जयपुर
पूरे देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल की एज ग्रुप के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। इस अभियान में भारत बायोटेक कंपनी की बनी को-वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू होगा। जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2007 तक है, उन सभी को वैक्सीन लग सकती है। बच्चे का जन्म 2007 का होना चाहिए, फिर भले ही वो एक जनवरी का हो या फिर 31 दिसम्बर 2007 को। हालांकि राज्य सरकार इसको लेकर जल्द ही एसओपी जारी करेगी जिसमें निर्देश स्पष्ट होंगे।
राजस्थान की बात करें तो 15-18 एज ग्रुप के 46 लाख 51 हजार बच्चों को वैक्सीनेट करने का टारगेट है। हालांकि राज्य सरकार का हेल्थ डिपार्टमेंट इस एज ग्रुप के बच्चों की संख्या अनुमानित 51 लाख 11 हजार के आसपास मानकर चल रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार ने 46 लाख 51 हजार आंकड़ा रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से जारी डेटा के आधार पर निकाला है। केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को देखें तो राजस्थान में 15 से 18 साल की एज ग्रुप के टीन एजर्स की संख्या पूरे देश में उत्तर प्रदेश (यूपी), पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश (एमपी), बिहार के बाद आती है।
इस एज ग्रुप के बच्चे सबसे ज्यादा एक करोड़ 14 लाख 40 हजार उत्तर प्रदेश में हैं। वहीं 60 साल या उससे ज्यादा के एज ग्रुप के वे लोग जो बीमार हैं उनको प्रीकॉशन डोज 10 जनवरी से लगेगी। ऐसे लोगों की संख्या राजस्थान में 13 लाख 66 हजार 600 निर्धारित की है। हालांकि वर्तमान में राजस्थान में इस एज ग्रुप के लोगों की कुल संख्या 73 लाख 40 हजार से भी ज्यादा है।