Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में 33 डिग्री पहुंचा तापमान:सर्दी से मिली राहत, वायरल और अस्थमा के केस बढ़ने लगे

जयपुर. राजस्थान में जनवरी में सर्दी, गर्मी, बारिश के साथ माैसम के अलग-अलग रंग देखने काे मिले थे। लेकिन फरवरी का आगाज होते ही सर्दी का असर खत्म कम होने लगा है। इससे सर्दी से राहत मिलने लगी है। वहीं, बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक प्रदेश के तापमान में बदलाव नहीं होगा। ऐसे में दिन और रात दोनों के तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है।

दरअसल, फरवरी के शुरुआती दाे हफ्ते दिन-रात का पारा सामान्य से नीचे रहने से सर्दी का असर रहता है। 20 फरवरी बाद अधिकतम तापमान 25 डिग्री के ऊपर जाता है। इस बार फरवरी के पहले हफ्ते में ही पारा सामान्य से ज्यादा हो गया है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 33 डिग्री को पार कर गया है। वहीं, अचानक हुए मौसम परिवर्तन से वायरल और अस्थमा के केस बढ़े हैं। अस्पतालों में आ रही ओपीडी में 34 प्रतिशत तक केस वायरल और अस्थमा के आ रहे हैं। जयपुर SMS हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि अचानक हुए बदलाव की वजह से सर्दी-जुकाम-खांसी के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बदलते मौसम में ऐतियात काफी जरुरी है।