बीकानेर
राजस्थान में एक बार फिर 3 फरवरी से बारिश होगी। नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में ये परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 2-3 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना जताई है। गुरुवार को राज्य के उत्तरी भागों में बारिश हो सकती है।
राज्य में बीते 2-3 दिन से लगातार तेज धूप निकलने और उत्तरी हवाओं का असर कम होने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है। दिन में अब धूप इतनी तेज रहने लगी है कि लोग ज्यादा समय भी धूप में नहीं बिता पा रहे। जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, जालोर, सिरोही और बीकानेर समेत अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ।
1 से 29 जनवरी तक किसी भी शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक नहीं गया, लेकिन 30 जनवरी को डूंगरपुर में पारा 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस महीने में पहली बार किसी शहर में इतना गर्म दिन रहा। अलवर, गंगानगर, सीकर और हनुमानगढ़ को छोड़कर सभी शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।