जयपुर
राजस्थान सहित पूरे देश में सोमवार से 15 से 18 साल तक के एज ग्रुप के किशोरों का भी वैक्सीनेशन शुरू गया है। राजस्थान का हेल्थ डिपोर्टमेंट इस एज ग्रुप की अनुमानित संख्या लगभग 53.15 लाख मान रहा है। केन्द्र सरकार ने ऐसे बच्चों की संख्या 46 लाख 51 हजार मानी है, जो रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की है। राज्य में आज कुल 3456 सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन लगाने की तैयारी है। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या स्कूल का आईडी कार्ड नहीं है, वे अपने माता-पिता, भाई-बहन के आईडी कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे।