Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में सोना-चांदी के दामों में आया उछाल

जयपुर
राजस्थान के जयपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है।  सोने में 700 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 950 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 50,950 रुपए प्रति दस ग्राम थी और शुक्रवार को सोने की कीमत 51,650 रुपए प्रति दस ग्राम  रही. इस तरह सोना 700 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है। 

गुरुवार को चांदी की कीमत 58,250 रुपए प्रति किलो थी

सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 58,250 रुपए प्रति किलो थी। यह चांदी की कीमत शुक्रवार को 59,200 रुपए प्रति किलो हो गई। इस तरह चांदी के भाव में 950 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। जयपुर सर्राफा बाजार  में शुक्रवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 49,400 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 42,200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 33,200 रुपए प्रति दस ग्राम रही।

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है

उल्लेखनीय है कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है।