Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में सर्दी से मिली राहत, तापमान बढ़ा:अजमेर, जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर आया

जयपुर. राजस्थान में पिछले महीने मावठ के बाद पड़ी तेज सर्दी से लोगों को अब थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई। रात और दिन के तापमान बढ़ने लगे हैं। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर के अलावा जयपुर, अजमेर में समेत अन्य शहरों में रात का मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके साथ दिन में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने लगा है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 5 दिन तक मौसम साफ रहने, तेज धूप निकले की संभावना जताई है।

जयपुर में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके साथ ही उत्तरी हवाएं थमने से शीतलहर का असर भी खत्म हो गया। वहीं, अलसुबह से अच्छी धूप निकलने और मौसम शुष्क रहने के कारण दिन का तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों को तेज सर्दी से राहत मिली।

जयपुर की तरह जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर में भी आज न्यूनतम तापमान डबल डिजिट यानी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। बाड़मेर में उत्तरी हवाओं का असर कम होने से यहां रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 13 पर दर्ज हुआ, जबकि कल यहां अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसी तरह जोधपुर में भी आज न्यूनतम तापमान 12.8, अजमेर में 10.1 और जैसलमेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।