Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में बड़ा हादसा, 3 सगे भाइयों की चंबल नदी में डूबने से हुई मौत; घर में पसरा मातमी सन्नाटा

भरतपुर

धौलपुर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन छोटे बच्चे चंबल नदी में नहाने के लिए गए थे वहां डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। मृतक तीनों बच्चे आपस में सगे भाई हैं। एक साथ तीन भाइयों की मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया। 

कहां हुई घटना

धौलपुर कोतवाली थाना इलाके में वर का पुरा गांव के रहने वाले खेम चंद निषाद के तीन छोटे बेटे 6 वर्षीय कान्हा, 7 वर्षीय चिराग और 9 वर्षीय रोहित चंबल नदी में नहाने के लिए गए थे जहां पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्चों की नानी पड़ोसी राजघाट गांव के पास चंबल नदी पर कपड़ा धोने गई थी। 

तीनों बच्चे भी साथ चले गए थे। वहां चंबल नदी बिल्कुल पास में बहती है। इसलिए जब उनकी नानी कपड़े धो रही थी तभी तीनों बच्चे चंबल नदी में नहाने के लिए पानी में उतर गए थे। इसी दौरान तीनों बच्चे नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। नदी में डूबते हुए तीनों बच्चों पर जब नानी की नजर पड़ी उन्होंने शोरगुल मचा दिया व ग्रामीण इकट्ठे हो गए ।