Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिव:जयपुर में आंधी के साथ तेज बारिश, राज्य में सबसे कम तापमान टोंक में रहा 23.7 डिग्री;अगले 7 दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना

जयपुर

राजस्थान में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश का दौर शुरू हो गया है। जयपुर में आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह सभी साताें दिन राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम के इस बदलाव से राज्य में थोड़ा तापमान नीचे आएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज राजधानी जयपुर में सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन 12 बजे से बादल छाने लगे और आंधी चलनी शुरू हो गई। कुछ देर में आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी। जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा मालवीय नगर, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सी-स्कीम, रामगढ़ माेड़, विद्याधर नगर सहित कई जगह करीब 10-15 मिनट तक बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली। इसी तरह गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर क्षेत्र में सुबह से आसमान में बादल छाये हुए हैं। बीती रात सबसे कम तापमान टोंक में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह सीकर, झुंझुनूं, अलवर, धौलपुर सहित अन्य शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से भी कम रहा।

एक दिन पहले यहां हुई बारिश

इससे पहले माधोपुर 2, गंगानगर 3.2 और धौलपुर में 2 एमएम बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा जयपुर के मानसरोवर, टोंक रोड सहित अन्य कई जगहों पर भी बारिश हुई।

पूरे सप्ताह प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर

मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा। शर्मा ने बताया कि आज उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं सहित आस-पास के क्षेत्रों में तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 15 जून को पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में 40-50 किमी गति से तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मानसून के प्रवेश होने में अभी थोड़ा समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *