बांसवाड़ा
राजस्थान में पहली बार अंडर वाटर शूट में 15 फीट गहराई में मछलियों का अद्भुत रोमांच देखिए। 100 टापूओं वाले शहर में माही नदी में इसे कैप्चर करने में 6 दिन लगे। नेचर फोटोग्राफर डॉ. कृष्णा दोसी, भरत कंसारा, यश सराफ, शुभ कंसारा की एक्सपर्ट टीम के साथ दैनिक भास्कर माही नदी पहुंचा। भास्कर रिपोर्टर प्रियंक भट्ट के साथ टीम ने नाव के जरिए 7 अगल-अलग जगहों पर जाकर अंडर वाटर शूट किए, जिससे यह रोमांचित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई।
माही बैक वाटर, चाचाकोटा, माही बांध क्षेत्र और त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम के नजदीक नदी में 6 दिन तक अलग-अलग जगहों की लोकेशन तलाशी। चाचाकोटा और बांध के नजदीक पानी में 2 फीट की गहराई के बाद पानी मटमैला हो रहा था। इस पर टीम त्रिवेणी संगम के नजदीक माही नदी में पहुंची। जहां पानी साफ था। टीम ने यहां पहले दिन गो-प्रो कैमरा नदी में उतारा, लेकिन मछलियों की फोटो कैप्चर नहीं हो पाई।