Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में दो साल बाद होगी वन्यजीवों की गिनती:मचान पर बैठ लगातार 24 घंटे वाटर-होल पद्धति से गिने जायगे वन्यजीव

जयपुर

राजस्थान में 2 साल के इंतजार के बाद बुद्धपूर्णिमा को एक बार फिर वन्यजीवों की गणना की जाएगी। प्रदेशभर के जंगलों में 16 मई सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली घटना 17 मई सुबह 8 बजे तक चलेगी। इस दौरान वन्यजीव प्रेमी वाटर होल पद्धति से 24 घंटे तक वन्यजीवों की गिनती करेंगे। इसके बाद 30 मई तक प्रदेशभर के वन्यजीवों के गिनती के आंकड़े इकठ्ठा कर जयपुर वन मुख्यालय अरण्य भवन भेजे जाएंगे। बता दें कि पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण और ताऊ-ते तूफान की वजह से वन्यजीवों की गिनती नहीं हो पाई थी। ऐसे में 2 साल बाद होने जा रही गिनती में वन्यजीवों की संख्या बढ़ने की संभावना है।