Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में झमाझम बारिश, अलवर- धौलपुर में 4 इंच गिरा पानी

जयपुर
 राजस्थान में मानसन फिर एक्टिव हो गया है। आज पूर्वी राजस्थान के जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर और राजधानी जयपुर में जमकर बारिश हुई है। अलवर के राजगढ़ में 3 इंच पानी गिरा है। पूर्वी राजस्थान में सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा लिया था। आसमान में बादल छाए हुए है। तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार अगले दो दिन तक बारिश होने के आसर बने रहेंगे। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस सिस्टम का असर अगले 2 दिन और बने रहने की संभावना है, जिसके कारण राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव चलकोई में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो जने घायल हो गए। बिजली गिरने से 20 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई।

अगले 7 दिन तक बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर, भरतपुर के अलावा उदयपुर, सीकर, चूरू, कोटा, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, बारां, बांसवाड़ा और बारां जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। अलवर में कई जगहों पर एक से दो इंच तक बारिश होने से जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया। भरतपुर में भी उच्चैन, बयाना, कुम्हेर एरिया में तेज बारिश हुई है। अगले 7 दिन तक बारिश होने के आसार बन रहे हैं। 

पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में अगले 7 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा।  पश्चिमी हिस्से बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के कुछ हिस्सों से भले ही मानसून विदा हो गया। मौसम वैज्ञानिक और जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सिस्टम के कारण मध्य भारत में मानसून की गतिविधियां फिर से बढ़ी है, जिसके कारण ही ये बारिश का दौर शुरू हुआ है, जो अगले कुछ दिन जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान के जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी।