Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में छाए सियासी संकट के बीच जूनियर गहलोत की कुर्सी पर खतरा

जयुपर
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की कुर्सी के साथ-साथ उनके बेटे वैभव गहलोत की कुर्सी पर भी संकट के बादल उमड़-घुमड़ कर मंडरा रहे हैं। वजह यह है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने RCA चुनावों को लेकर लगाई रोक बढ़ा दी है। मामले की सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।  वैभव गहलोत का RCA अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 3 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। चुनाव होने की स्थिति में गहलोत का दुबारा अध्यक्ष बनना भी तय माना जा रहा था। लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी है। ऐसे में वैभव की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल खत्म होता नहीं नजर आ रहा है। दरअसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेंद्र सिंह नान्दू ने चुनाव से पहले कहा था कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाए जा रहे इन चुनावों में धांधली देखने को मिल रही है।