जयपुर
राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट बदल दी है। प्रदेश में फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। गुरुवार को राजधानी जयपुर में तेज धूप नदारद रही। आसमान में सूरज बादलों की ओट में छिप गया। मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने प्रदेश में 3 से 4 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर औऱ बीकानेर संभाग के तहत आने वाले जिलों में बारिश हो सकती है। उल्लेखनीय है कि गत कई दिनों से मौसम शुष्क होने की वजह से प्रदेशवासियों को गलन भरी ठिठुरन से राहत मिली थी, लेकिन मौसम ने अचानक करवट लेने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, करौली और सवाईमाधोपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अचानक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 3 से 4 फरवरी तक बारिश के आसार बन गए है।