Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान पुलिस ने कागजों में नष्ट कर दी थी अवैध शराब, असल में तस्करों को बेच दी; गुजरात में पकड़ी गई, कई अफसर सस्पेंड

उदयपुर।

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने में जब्त अवैध शराब को गुजरात के तस्करों को बेचने के मामले में एएसपी, एसएचओ व मालखाना इंचार्ज कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि बिछीवाड़ा थाने में साल 2012 से 2020 के बीच पकड़ी गई 9 हजार कार्टन से अधिक अवैध शराब पुलिस रिकॉर्ड में नष्ट कर दी गई थी। बाद में इसी शराब को गुजरात पुलिस की स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने तस्करों से महिसागर जिले के कोटम्बा थाने में पकड़ा था।

इस मामले का खुलासा होने के बाद संयुक्त शासन सचिव पुलिस ने शुक्रवार शाम को एएसपी अनिल मीणा को सस्पेंड कर दिया है। एएसपी अनिल मीणा शराब निस्तारण कमेटी में थे और उनकी देखरेख में ही 9 हजार से ज्यादा शराब की पेटियों का निस्तारण बता दिया था। निलंबन अवधि में वह जयपुर में ही रहेंगे। इससे पहले आईजी रेंज उदयपुर प्रफुल्ल कुमार ने बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह को भी निलंबित कर दिया था। मामले का खुलासा होने पर डूंगरपुर एसपी एसपी राशि डोगरा डूडी ने बिछीवाडा थानाधिकारी रणजीत सिंह को लाइन हाजिर किया, फिर सस्पेंड कर दिया। इसके बाद एसपी ने थाने के मालखाना इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल रत्नाराम को भी निलंबित कर दिया था। यह भी बताया गया है कि थाने में जब्त शराब का निस्तारण कोर्ट के आदेशों के तहत किया गया था।