Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान के भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवा बहाल, गिरफ्तार आरोपी बोला- हिंदू धर्म पर करते थे भद्दी टिप्पणी, इसलिए किया हमला

भीलवाड़ा।

भीलवाड़ा में दो मुस्लिम युवकों पर हमला कर उनकी बाइक जलाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इलाके में बंद की गई इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल किया गया है । 

भीलवाड़ा में दो मुस्लिम युवकों पर हमला कर उन्हें घायल करने के बाद उपजे तनाव के बीच पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक का नाम कन्हैया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया पर आजाद और सद्दाम नाम के युवक लगातार हिंदू धर्म के प्रति भद्दी टिप्पणी करते थे, जिससे उसकी भावनाएं आहत होती थीं। इसी वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया और आजाद व सद्दाम पर हमला कर उनकी बाइक जला दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगाड़ने की कोशिश थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया । फिलहाल सांगानेर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा की दृष्टि से नजर बनाए हुए है।